Vivo T3 Specification, Launch Date and Price in India
हैलो आज में बताने वाला हूँ, Best Midrange Smartphone के बारेमें जो हे Vivo T3, इस स्मार्टफोन एक नया प्रोसेसर और डिस्प्ले में मिलता है, और पीछे की तरफ डायमंड कट डिजाइन देखने को मिलती है, जिसकी वजह से फोन का लुक और हैंड फील भी काफी अच्छी है, वैसे यह फोन दो कलर में आता है एक डार्क ब्लू में आता है जिसमें पीछे की तरफ थोड़ा मैट स्ट्रक्चर चमकीला चमकीला देखेगी, और दूसरा Cosmic Blue जिसमें पीछे की तरफ डायमंड कट डिजाइन देखने को मिलती है,
Vivo T3 Specification
Vivo T3 Specification की बात करे तो Android 14 के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek का Dimensity 7200 Chipset मिलता है,साथ में Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510) CPU मिलता है,और इसमें IP54 Certification के साथ है जो डस्ट प्रूफ है लेकिन पानी के हल्के-फुल्के ड्रॉपलेट चल जाएंगे, गेमिंग की बात करे तो स्मूथ गेमिंग कर सकते है, बाकी Vivo T3 Antutu Score की बात करे तो 720409 तक का Antutu Score आता है,और फिचर्स नीचे है,
Vivo T3 Display के बारेमें बात करू तो इसके अंदर हमें 6.67 inches (16.94 cm) 120 ह्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले देखने को मिलता है,और AMOLED Display Type मिलती है,साथ ही hdr10 का सपोर्ट मिलता है जो इस प्राइस में बहुत ही बढ़िया है,और 1080×2400 px Display
Resolution है, और 395 ppi Pixel Display की Density है,
Vivo T3 Camera
Vivo T3 Camera के बारे में बताऊ तो इसमें Dual 50 MP f/1.79, Wide Angle, Primary Camera +2 MP f/2.4, Depth Camera Setup मिलता है, जो 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 30 fps Video Recording करता है, और Front में Single 16 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera मिलता है,Vivo T3 Camera Features की बात करे तो इसमें Digital Zoom,Auto Flash,Face detection और Dual Video Recording जैसे Features मिलते है, ओर एक अच्छा क्लिकरिंग (Klickering) Features है, जिससे Video Recording में जो लाइट की लाइन आती हे वह नहीं दिखेगी,
Vivo T3 RAM and Storage
Vivo T3 RAM and Storage की बात करे तो इस फोन में दो वेरीअन्ट आते है एक 8GB RAM 128GB Storage और दूसरा है 8GB RAM 256GB Storage मिलजाता है,बाकी LPDDR4X RAM Type और UFS 2.2 Storage Type मिलता है,
Vivo T3 Battery
Vivo T3 Battery के बारेमें बात करे तो 5000 mAh की Capacity non-removable Battery मिलती है,और 44W Adaptor USB Type-C wired केबल मिलता है,
Vivo T3 Price in India
Vivo T3 Price की बात करे तो 8GB RAM 128GB Storage हे उसकी प्राइस 19,999 रूपिया है, और जो 8GB RAM 256GB Storage हे उसकी प्राइस 21,999 रूपिया है,
Vivo T3 Launch Date in India
Vivo T3 Launch Date की बात करे तो यह स्मार्टफोन 21st March 2024 को Officiyally Launch हुवा था, और इस स्मार्टफोन को आप Amazon Flipkart और Vivo की Site पर मिलजाता है,
Leave a Reply