Samsung Galaxy Z Flip 6 Lunch Date,Specifications and Price:जुलाई में लॉन्च हूवा सैमसंग का फोन जिसकी कीमत Samsung Galaxy Z Flip 5 जितनी !
हैलो दोस्तों आज में आपको Samsung Galaxy Z Flip 6 के बारे में बताने जा रहा हूँ। लिकीन डिजाइन Galaxy Z Flip 5 से ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन Galaxy Z Flip 6 फोन में कैमेरा 50 मेगापिक्सल अपग्रेड कर दिया गया है, बैटरी भी इस बार बड़ी कर दी गई है, पहले 3790 mAh की होती थी लेकिन अब उसको बढ़ाकर 4000 mAh कर दी गई है, बाकी इनर डिस्प्ले है वो सेम ही रहेगा 6.7 inch 120 रिफ्रेश रेट के साथ बाकी इसमें गोरिला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दे दी गई है लेकिन आउटर डिस्प्ले को 3.5 inch से 3.9 inch कर दी गई है,और IPX Rating दी भी गई है,
Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications
अगर आप Flip phone लेने का सोच रहे है तो आपके लिए Samsung Galaxy Z Flip 6 बेस्ट फोन हो सकता है क्युकी इसमे Samsung द्वारा काफी बदलाव किए गए है, Galaxy Z Flip 4 मे आउटर डिस्प्ले 1.9 inch की होती थी लेकिन Galaxy Z Flip 6 3.9 inch बड़ी कर दी गई है, और इस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processo दिया गया है, Water Protection IPX8 भी है, Samsung Galaxy Z Flip 6 के और भी फीचर्स नीचे दिए गए है,
Samsung Galaxy ZFlip 6 डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 inch का इनर डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा, रिफ्रेश रेट 120 कर दी गई है, और ब्राइटनेस 1800 nits कर दी गई है, और Display Resolution 1080X2640 Pixels मिल जाएगा,Display Pixels Density 426 PPI है,और Capacitive Touchscreen, Multi-touch टचस्क्रीन मिल जाएगी,आउटर डिस्प्ले को 3.5 इंचे से 3.9 इंच कर दिया गया है, आउटर Display Resolution 720X748 Pixels है,
Samsung Galaxy Z Flip 6 Camera
Samsung Galaxy ZFlip 6 camera का जो Samsung Galaxy ZFlip 5 12 मेगापिक्सल आता था, उसे अपग्रेड करके ड्यूल कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्क्सल कर दिया गया है, पहला कैमेरा Wind 50 मेगापिक्क्सल और दूसरा कैमेरा Ultra Wind 50 मेगापिक्क्सल है,साथ में Camera Video Recorder 4K 30/60 FPS मिल गाएगा,और सेल्फी camera F/1.9 4K 30/60 FPS 10 मेगापिक्सल का होने वाला है,जो बाकी फोन के के camera से Average camera है,
Samsung Galaxy Z Flip 6 RAM and Storage
Samsung Galaxy Z Flip 6 Android 14 One UI 6.0 Upreting System के साथ आने वाला है, Chipset Performance की बात करे तो इस फोन में
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 4nm Processo Octa – Core UP to 3.39 GHz मिलने वाला है, और Graphic GPU 740 मिलने वाला है,और Storage में तीन Variant मिलेगे, RAM 12GB और Internal Memory 256GB और दूसरे Variant में भी RAM 12GB Internal Memory 512GB मिलने वाला है, और RAM 12GB Storage 1TB है, लेकिन Storage Card Slot नहीं मिलेगा,
Samsung Galaxy Z Flip 6 Battery
Samsumg Galaxy ZFlip 6 हमको पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं मिलेगी लेकिन कुछ बदलाव किया गया है, Samsumg Galaxy ZFlip 6 4000 mAh की Capacity मिलती है, और 25 Volt के साथ USB Tipe -C Port Support मिलेगा,साथ में Wirless Charging 15 Volt का Rev.Wirless Charging 4.5 Volt देखने को मिल जाएगा,
Samsung Galaxi Z Flip 6 Price in India
Samsung Z Flip 6 Price की बात करे तो इसमे जो RAM 12GB और Internal Memory 256 है उसकी प्राइस 1,09.99 रूपिया है, और जो RAM 12GB Internal Memory 512GB उसकी प्राइस 1,21,999 रूपिया है, और RAM 12GB Storage 1TB हे उसकी प्राइस 2,00,999 रूपिया है अगर आपको Flip फोन पसंद है तो आपके लिए Samsung Z Flip 6 बेस्ट फोन होने वाला है,क्युकी डिस्प्ले का साइज बढ़ रहा है, बैटरी बढ़ रही है,आपको कैमरा में भी अपग्रेड्स हैं और चिपसेट भी अपग्रेडेड है तो यह फोन Samsung Z Flip 5 काफी बहेतर है, यह फोन Amazon,Flipkart और Samsung Site पर मिलजाता है,
Leave a Reply