Samsung Galaxy M14 5G:Samsung दे रहा है सिर्फतेरा हजार में ऐसे फिचर्स जो बाकी फोन में नहीं मिलेगे !
हैलो दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हूँ Samsung Galaxy M14 5G जो वेल्यू फॉर मनी फोन है,अगर आप Long Time तक फोन यूझ करते है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट फोन होने वाला है, इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन आता है जो 13,14, हजार के फोन में प्रोटेक्शन नहीं होता,और साथ बड़ी बैटरी हे जो 6000 mAh है, जो नरमल आराम से 2 दिन बैटरी चलेगी, और 25W के चार्जिंग को ये फोन सपोर्ट करता है,
Samsung Galaxy M14 5G Specification
Samsong Galaxy M14 5G के Specification की बात करे तो इस फोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले आता है जो 90 Hz Refresh Rate और LCD Display के साथ आता है,जो पावर थोड़ी कम इस्तेमाल करता है,इस फोन में 2 साल के मेजर अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलता है, जो इस प्राइस बड़िया है,कैमरा की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है 2 मेगापिक्सल का डेथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रोड जो प्राइमरी सेंसर है,और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है,और इस फोन तीन कलर में मिलता है,blue, silver & teal.और फीचर्स नीचे दिए है,
Samsung Galaxy M14 5G में हमको Samsung का Exynos 1330 Processor मिलता है,जो 5 nm Architecture बना है, जिससे मोबाईल बहेतर चलता है,और CPU Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) मिलता हे,और GPU Mali-G68 MP2 हे,और Storage की बात करे तो इस फोन में अलग अलग वेरिअंट है,128GB Storage 4GB RAM, 128GB Storage 6GB RAM और साथ में microSDHC Card slot भी मिलता है,जो अच्छा है फोन यूझर के लिए,
Samsung Galaxy M14 5G Display
Samsung Galaxy M14 5G Display की बात करे तो Android v13 के साथ आने वाले इस फोन में PLS LCD Display Type मिलता है,जो 6.6 inches, 104.9 cm2 (~81.5% screen-to-body ratio) Size के साथ मिलता है,और यह Display 1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio का Resolution देता है,और Protection के लिए Corning Gorilla Glass 5 Display के साथ मिलता हे,
Samsung Galaxy M14 5G Camera
इस फोन के कैमरा की बात करे तो इसमें Triple कैमरा सेटअप मिल जाता है,50 MP, f/1.8, (wide), PDAF+2 MP, f/2.4, (macro)+2 MP, f/2.4, (depth) और LED flash लाइट मिलती है जो 1080p@30fps का विडिओ रेकॉड करेगा,और Front कैमरा 13 MP, f/2.0, (wide) का Single कैमरा मिलता है,जो 1080p@30fps का विडिओ बनाएगा,
Samsung Galaxy M14 5G Battery
Samsung Galaxy M14 5G के Battery बात करे तो अच्छी बड़ी 6000 mAh बैटरी दी गई है,और बैटरी Type Li-Po मिलजाती है,जिसको हम लब्बे समय तक फोन को यूझ कर सकते है,और 25W का wired चार्जर slot है
Samsung Galaxy M14 5G Price in India
Samsung Galaxy M14 5G में हमे RAM and Storage के हिसाब से Price देखने को मिलता है,128GB Storage और 4GB RAM के लिए 12,999 हजार तक का Price मिलता है,और 128GB Storage और 6GB RAM के लिए 14,500 तक का Price देखने को मिलता है,यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और Samsung Sate पर मिलजाता है,
Leave a Reply