हैलो आज हम देखेगे Samsung की तरफ से आनेवाला नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G के बारेमें। जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन की Price भी बहुत कम है। और 5000 mAh की बड़ी Battery भी मिलती है। बाकी Side में Fingerprint Sensor मिलता है। अगर आपको कम बजेट में स्मार्टफोन लेना है तो यह बढ़िया रहेगा।
Samsung Galaxy A16 5G Specifications
Android v14 के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में हमको Mediatek Dimensity 6300 की Chipset देखने को मिलती है। जिसमें 2.4 GHz, Octa Core Processor मिलेगा। और कैमरा भी अच्छा मिल रहा है। बाकी Colors की बात करे तो Black, Light Green, Dark Red और Silver जैसे Colors देखने को मिलजाते है।
Best Latest Mobile
Samsung Galaxy A16 5G Display
इस स्मार्टफोन के Display की बात करे तो 6.67 inch की PLS LCD Screen मिलती है जो Water Drop Notch Display है। यह Display IPS Screen से अच्छा Screen है। जो Samsung ने ही बनाया है। जो 1080 x 2408 pixels Resolution के साथ आता है। बाकी 120 Hz Refresh Rate भी मिलता है।
Samsung Galaxy A16 5G Camera
Samsung Galaxy A16 5G में हमको 50 MP Wide Angle + 8 MP Ultra Wide और 2 MP Depth Sensor का Triple Camera Setup देखने को मिलता है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD का Video Recording होगा। और Front Camera की बात करे तो 16 MP का Wide Angle Camera देखने को मिलजाता है। जिससे भी 1080p @ 30 fps FHD का Video Recording कर पाएगे।
Samsung Galaxy A16 5G RAM & Storage
इस स्मार्टफोन में हमको 4 GB का RAM देखने को मिलता है। साथ में 128 GB Inbuilt Memory Storage भी मिलती । और Dedicated Memory Card Slot भी मिलता है। जिसमें हम 1 TB तक का Memory Card लगा सकते है।
Samsung Galaxy A16 5G Battery
Samsung Galaxy A16 5G के Battery Size की बात करे तो 5000 mAh की Li-Po Battery देखने को मिलती है। इस टाइप की Battery हल्की और पतली होती है। जिसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। और 25W का Fast Charging सोपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A16 5G Price & Launch Date In India
Samsung Galaxy A16 5G के Price की बात करे तो ₹16,990 तक India हो सकती है। बाकी Samsung Galaxy A16 5G के Launch Date की बात करे तो अभी तक Samsung के द्वारा कोई भी अपडेट नहीं आई लेकीन कुछ सूत्र के अनुसार Samsung Galaxy A16 5G Septeber में सायद लॉन्च होगा।
Leave a Reply