हैलो दोस्तों आज में OnePlus 12T के बारेमें बताने वाला हूँ,जो इंडियन मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च होगा,इस स्मार्टफोन का चीनमें OnePlus Acce 3Pro नाम से लॉन्च हो गया है, OnePlus ने इस बार बढ़िया कम किया है जो हे बैटरी की mAh बड़ी लेकिन बैटरी साइज में छोटी बना दी गइ है, जो OnePlus नें CATL नाम की कंपनी है जो BMS मतलब बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी वो बनाते हैं,वो कंपनी के साथ मिलकर यह बैटरी बनाई है,इस स्मार्टफोन का 23% से 24% बैटरी का साइज छोटी कर दिया है, जिससे फोन का भी छोटा दिखता है,
OnePlus 12T Specification
OnePlus 12T Specification की बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमको Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) Chipset मिलती है,और Octa-core CPU देखने को मिलता है, जिसका Antutu score 2. 1 मिलियन स्कोर आया हुआ है, साथ में 3 साल के मेजर OS अपडेट्स भी दिए जाएंगे और Highest सेटिंग्स पर गेमिंग कर पाओगे जो गेम लवर्स के लिए बढ़िया रहने वाला है, बाकी इस स्मार्टफोन में हमको 12GB 256GB Storage, 16GB 512GB Storage और 24GB 1TBStorage देखने को मिलती है,कलर की बात करे तो Gray, White, Green तीन कलर आते है,जो Gray कलर हे उसमे Glass back आता है,और White में Vegan Leather फिर Green में Ceramic back आती है,
OnePlus 12T Display
OnePlus 12T Display की बात करे तो इस स्मार्टफोन 6.78 इंच का 1.5k रेजोल्यूशन के साथ और 120hz एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले आता है, इसके अंदर 4500 nits (peak) ब्राइटनेस आता है और कर्वड 3d कर्व डिस्प्ले है, बाकी डिस्प्ले के अंदर Gorilla Glass Victus 2 Protection है,Punch Hole Display है, Fingerprint Sensors है,
OnePlus 12T Camera
OnePlus 12T Camera की बात करे तो राउंड सेप् में Triple 50 MP, f/1.8, 24mm (wide)+8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide)+2 MP, f/2.4, (macro) सेटअप मिलता है,जिससे 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps Video Recording होगा, और सेल्फ़ी Camera 16 MP, f/2.4, 26mm (wide) का Single Camera मिलता है, जो 1080p@30fps का Video Recording करेगा, Camera Features की बात करे तो Dual-LED flash, HDR, panorama, जैसे Features मिलजाते है
OnePlus 12T Battery
OnePlus 12T Battery की बात करे तो 6100 mAh की non-removable Battery मिलती है,साथ में 100W का Adaptor USB Type-C केबल देखने को मिलजाता है, जो 100W Charging है उससे फोन को 0 से 100% 34 से 35 मिनट्स में चार्ज कर देगा,
OnePlus 12T Price and Launch Date in India
OnePlus 12T Launch Date की बात करे तो इस महीने में लॉन्च हो सकता है, और OnePlus 12T Price की बात करे तो इस स्मार्टफोन में RAM और Storage के हिसाब से प्राइस होगा जो चालीस हजार से पचास हजार के बीच हो सकती है,
Leave a Reply