Motorola Moto G34 5G:Motorola का बजेट स्मार्ट फोन,शानदार फीचर्स और बढ़िया कैमरा
Motorola Moto G34 5G फोन इस प्राइस रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्ट फोन है, Motorola इस प्राइस में काफी सारी चीजे दे रहा जो बाकी के फोन में नहीं मिलती, सबसे पहले तो 5G और egan leather design देखने को मिल जाती है जो फोन का लूक बड़ा देती है,जिसको हाथ में पकड़ने मे भी फिल आता है,और 5000 mAh Battery दी गई है,जो फोन के लिए और इस प्राइस में अच्छा है,साथ में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा हुआ है,यह फोन android14 पर फोन आया था, एक साल की अपडेट आपको मिलेंगी,और एक बहुत बड़िया फिचर्स जिससे स्क्रीन शेयर कर सकते हो, लैपटॉप में वेबकैम की तरह यूज कर सकते हो,फोन को अपने लैपटॉप को लॉक करना है, फोन से कॉपी करके लैपटॉप पेस्ट करना,हॉटस्पॉट बनाना है, एप्स को स्ट्रीम करना है ये सारी चीजें हो सकती है, ऐसे फीचर्स हैं जो महंगे फोन में आते हैं, प्राइस पॉइंट पे नहीं आते ये सारे फीचर्स Motorola के Moto G34 5G में मिल जाते है,
[smartslider3 slider=”12
Motorola Moto G34 5G Specification
Motorola Moto G34 5G के Specification की बात करे तो इसकी परफॉर्मेंस काफी बड़िया है क्यूकि इस फोन में Snapdragon 695 दिया गया है,जब फोन चलते है या फिर फोन को हाथ में पकड़ ने पर ऐसा नहीं लगता की फोन सस्ता है,और Motorola Moto G34 5G में डबल स्पीकर मिल जाते है और स्पीकर का साउंड भी अच्छा है, इस फोन के अंदर 5g और 13 बैंड्स लगा रखे हैं मतलब आपको फुल 5g का एक्सपीरियंस मिलेगा,और आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है,और पांडा ग्लास की इसके अंदर प्रोटेक्शन मिल जाती है,साथ में IP52 मिल जाती है,अगर बारिश वारिश में घूम रहे हो थोड़ा हल्के छीटे पड़ गए तो कोई दिक्कत नहीं है,इस फोन तीन कलर में मिलजाता है, Charcoul black,Ice blue,Ocean green और फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए है,
Motorola Moto G34 5G में दो वेरिएंट आते हैं, एक 4GB वाला वेरिएंट आता है और दूसरा वेरिएंट आता है 8GB वाला, और LPDDR4X RAM Type मिलता है, इसमें 128GB स्टोरेज है 1 TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड आपका लगाना हो तो लगा सकते हो, Motorola Moto G34 5G ufs2.2 स्टोरेज है जिससे स्टोरेज फास्ट होती है,अगर स्टोरेज फास्ट होती है ना तो गेम चलानी है या फिर फोन की एप्लीकेशन होती है वो तेजी से खुलेगी,आपका डाटा जल्दी से खुल जाएगा, जिससे फोन चलाने में मजा आएगा,
Motorola Moto G34 5G Display
Moto G34 5G के डिस्प्ले की बात करे तो 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलजाता है, और इस फोन के अंदर IPS LCD Screen मिलता है मतलब 1080 pixels से थोड़ा कम है,120 Hz (हर्ज) का Refresh Rate,1080×2400 pixels 1080×2400 pixels,और Pixel Density 270 ppi मिलती है,
Motorola Moto G34 5G Camera
Moto G34 5G के Camera की बात करे तो इसमें Dual Camera Setup मिलजाता है, 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera+2 MP f/2.4, Macro Camera जो 1080p@30fps का विडिओ रेकॉड करता है,साथ में LED Flash लाइट मिलती है,और Camera Features की बात करे तो 8 x Digital Zoom,Auto Flash,Custom Watermark,Face detection और Touch to focus जैसे Features मिलत्ते है, फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera मिलता है,जो 1920×1080 @ 30 fps का विडिओ रेकॉड करता है,
Motorola Moto G34 5G Battery
Moto G34 5G में 5000 mAh non-removable Battery मिलजाती है, Li-Polymer Battery Type है,और 20W का Turbo Power का Quick Charging USB Type-C के साथ मिलता है,
Motorola Moto G34 5G Price in India
Motorola Moto G34 5G में दो वेरिएंट आते हैं, एक 4GB RAM 128 GB Storage और दूसरा 8GB RAM 128GB Storage तो 4GB RAM 128 GB Storage का 10,799 रूपिया है, और 8GB RAM 128GB Storage का 11,854 रूपिया है,यह स्मार्टफोन flipkart,Amazon और Motorola Site पर मिलेगा,
Leave a Reply