Motorola Edge 50 Specification,Launch Date and Price in India:जो एक परफेक्ट फोन और Military 810H Certification के साथ आने वाला है
हैलो दोस्तों Motorola और एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो है Motorola Edge 50 यह एक परफेक्ट फोन होने वाला है क्यूकि इस फोन Military 810H सर्टिफिकेशन है, इसका बतलब यह हे की फोन पर 16 एनवायरमेंटल कंडीशंस में टेस्ट किया गया है, जैसे की एक्सट्रीम कोल्ड में टेस्ट, एक्सट्रीम हीट में टेस्ट, क्सप्लोसिव एनवायरमेंट या फिर पानी या डस्ट ऐसे अलग-अलग टेस्ट इस स्मार्टफोन ने पास किए हुए हैं, और स्मार्ट वाटर टच का सपोर्ट भी है जिससे फिंगर्स पानी वाली या फिर स्वेटी भी हो तब भी आप इस फोन को यूझ कर सकते हो, साथ में मेटल फ्रेम आती है, वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है,
Motorola Edge 50 Specification
Motorola Edge 50 Specification की बात करे तो Android 14 के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में हमको Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 AE (4 nm) Chipset मिलती है,साथ में Octa-core (1×2.5 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) CPU मिलता है, IP68 और वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है, और दो साल के मेजर अपडेट्स आते हैं और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स आते हैं ,इस स्मार्टफोन में Koala Gray, Jungle Green और Peach Fuzz कलर मिलते है,
Best Smartphone Under 12,000
Motorola Edge 50 Camera
Motorola Edge 50 Camera की बात करे तो इस स्मार्टफोन में Triple Camera 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera+13 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera+10 MP f/2.0, Telephoto Camera Triple Camera Setup मिलता है,जो 4K@30fps, 1080p@30/60fps Video Recording करता है,और 8150 x 6150 Pixels का Image Resolution प्रदान करता है, front Camera की बात करे तो 32 MP f/2.4, Wide Angle Single Camera Setup मिलता है, जो 4K@30fps, 1080p@30/120fps Video Recording करता है, बाकी Camera Features के बारे में देखे तो इस स्मार्टफोन में Auto Flash,Custom Watermark,Face detection,Filters,Touch to focus,Dual Video Recording,Slo-motion,Bokeh portrait video,Macro Video और Audio Zoom जैसे Features मिलते है,
Motorola Edge 50 Display
Motorola Edge 50 Display की बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमको 6.7 inches (17.02 cm) का P-OLED Display मिलजाता है,जो 1220 x 2712 pixels Resolution प्रदान करता है,साथ में Gorilla Glass 5 का Protection है जिससे फोन गिरने पर भी दिक्कत नहीं आने वाली,और 120 Hz का Refresh Rate है,और 1600 nits Brightness है, HDR 10+ का support है, Display के अंदर Fingerprint Sensors भी दिया गया है,
Motorola Edge 50 RAM and Storage
इस स्मार्टफोन में 256GB Storage 8GB RAM मिलती है, LPDDR4X RAM Type है और UFS 2.2 Storage Type है, बाकी इसमें Memory Card slot नहीं मिलता,
Motorola Edge 50 Battery
Motorola Edge 50 Battery की बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमको 5000 mAh की Capacity मिलती है,और 68W का Adaptor USB Type-C बॉक्स के साथ मिलता है, साथ में 15W wireless चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है,
Motorola Edge 50 Price in India
Motorola Edge 50 की प्राइस की बात करे तो यह 28,800 रूपिया है, और यह स्मार्टफोन Amazon,Flipkart और Motorola Site पर मिलजाता है,
Leave a Reply