हैलो आज हम Honor 200 Lite स्मार्टफोन के बारेमें बात करेगे। जो इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इसमें हमको 4500 mAh की Battery देखने को मिलती है। और 108 MP का बड़ा कैमरा देखने को मिलजता है। बाकी इसके Colors की बात करे तो Starry Blue, Cyan Lake और Black जैसे Colors देखने को मिलते है।
Honor 200 Lite Specifications
इस स्मार्टफोन में हमको Android v14 OS देखने को मिलजाती है। और Mediatek Dimensity 6080 की Chipset देखने को मिलती है। जो 2.4 GHz, Octa Core Processor के साथ आता है। बाकी 6.7 inch का Display मिलता है। Connectivity की बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमको 4G, 5G, VoLTE Connectivity देखने को मिलती हे। और फोन का Thickness: 6.8 mm है । और Weight 166 g है। और भी Features.नीचे मिलेगे।
Honor 200 Lite Camera
Honor 200 Lite के Camera की बात करे तो 108 MP (Wide Angle) + 5 MP (Ultra Wide) + 2 MP (Macro) ट्रिपल Rear Camera सेटअप मिलता है। साथ में autofocus मिलता है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD का विडिओ रेकॉड होगा। बाकी Front Camera की बात करे तो 50 MP (Wide Angle) कैमरा देखने को मिलता है जो Punch Hole Display के साथ आता है, जिससे 1080p @ 30 fps FHD विडिओ रेकॉर्ड होगा।
Honor 200 Lite Display
इस स्मार्टफोन में हमको 6.7 inch, AMOLED Screen देखने को मिलता है। जो बैटरी कम इस्तमल करती है। जिसमें हमको 1080 x 2412 pixels का Resolution मिलजाता है। और इसमें Small Notch Display भी दिया गया है। जिससे Display Size बाड़ सके। और इससे HDR10, DCI-P3 wide Color Gamut जैसे Features मिलते हे।
Honor 200 Lite RAM & Storage
इस स्मार्टफोन में हमको 8 GB की RAM देखने को मिलती है। जो इस स्मार्टफोन के हिसाब से ठीकठाक है। बाकी Storage की बात करे तो 256 GB की Inbuilt Memory मिकती है। लेकिन Memory Card का Support नहीं मिलता। बाकी Storage टाइप और RAM टाइप की होगी वो Honor ने बताया नहीं।
Honor 200 Lite Battery
Honor 200 Lite के Battery Capacity की बात करे तो इसमें हमको 4500 mAh की Battery मिलती हे। और चार्ज के लिए 35W Fast चार्जर भी मिलता है। और 5W Reverse Charging का Support भी दिया गया है। जिससे दूसरे मोबाईल या फिर स्मार्टवॉच और bluetooth को चार्ज कर सकते है।
Honor 200 Lite Price & Launch Date In India
Honor 200 Lite के Price की बात करे तो इंडिया में लगबाग ₹29,990 हजार होगी। जो हमे Amazon पर देखने को मिलजता है। और लॉन्च डेट की बात करे तो 19 सितम्बर 2024 को लॉन्च हो गया है।
Leave a Reply