आज में आपको Vivo V40e के बारेमें बताने जा रहा हूँ। जिसको Vivo ने इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसमें 5500 mAh की Battery मिलजाती है। लेकिन Vivo का कहना हे बैटरी बड़ी हे लेकिन फोन की Thickness कम रहेगी। जिससे फोन का लुक बड़ जाता है। सेफ़्टी की बात करे तो IP65 IP Rating के साथ आता है।
Vivo V40e Specifications
इस में MediaTek Dimensity 7300 Chipset देखने को मिलती है। जो 2.5 GHz, Octa Core Processor के साथ आती है। Colours के बारेमें देखे तो Royal Bronze और Mint Green Colour मिलते है। बाकी Thickness 7.49 mm है और Weigh 183 grams है। और IP65 के साथ आता है। जिससे धूल और पानी से फोन को सुरक्षा मिलती है। और इस तरह के स्मार्टफोन ज्यादा चलते है।
Vivo V40e Camera
इस स्मार्टफोन में 50 MP का Primary Camera और 8 MP का Ultra-Wide Angle Camera देखने को मिलते है। जिससे 4K @ 30 fps UHD Video Recording होगी। और Front में 16 MP का Wide Angle Camera मिलता है। जो Punch Hole Display के साथ आता है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD Video Recording होगी।
Vivo V40e Display
इस में हमको 6.77 inch, AMOLED Screen मिलती है। जो पतली होती है और बैटरी भी कम लेती है। जो 1080 x 2392 pixels Resolution के साथ आती है। और 2000 nits की Brightness देखने को मिलजाती है। और 120 Hz की Refresh Rate मिलती है। जिससे Screen एक मिनट में 120 बार रिफ्रेश होती है। बाकी Display में Fingerprint Sensor और Punch Hole देखने को मिलता है।
Vivo V40e RAM & Storage
Vivo V40e के RAM की बात करे तो 8 GB RAM मिलती है। जो 8 GB की Virtual RAM के साथ आती है। और Storage 128 GB का मिलता हे। बाकी Hybrid Memory Card Slot मिलता है। Hybrid मतलब यह होता हे अगर आपको Memory Card डालना हे तो एक सिम कार्ड निकालकर फिर Memory Card लगाना होगा। तब दो सिम एक साथ नहीं यूझ कर पाएगे।
Vivo V40e Battery
Vivo V40e के Battery Capacity की बात करे तो 5500 mAh की Non-Removable Li-Po Battery देखने को मिलती है। Li-Po Battery पतली और हल्की होती है। और इसे लब्बे समय तक यूझ कर सकते है। बाकी चार्ज के लिए 80W Fast Charging मिलता है। और 7.5W का Reverse Charging भी मिलता है। जिससे दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते है।
Vivo V40e Price & Launch Date In India
Vivo V40e के Price की बात करे तो जो प्रो है उससे कम होगी। तो इस स्मार्टफोन की प्राइस लगभग ₹27,990 हजार होगी। और यह स्मार्टफोन 25 September 2024 में लॉन्च हो गया है । और यह हमको Vivo Site पर देखने को मिलजाएगा। जो हमे Flipkart पर देखने को मिलजता है।
Leave a Reply