Techno Spark 20 Pro Specification,Price in India:
डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी और बैटरी भी बढ़िया!
हैलो दोस्तों आज में आप को बताने जा रहा हूँ Techno Spark 20 Pro के बारे में जो सऊदी अरब के बाद इंडिया में लॉन्च हो गया है, इस स्मार्टफोन में बिल्ड क्वालिटी हमको अच्छी मिलने वाली है और पतले पतले से बेजल्स हैंउसकी वजह से गुड लुकिंग स्मार्टफोन है साथ में टचफिल भी बढ़िया है, इस में Glossy White, Neon Green और Startrail Black तीन कलर मिलते है,जो Glossy White और Startrail Black उसमें आपको ग्लॉस फिनिश मिलता है,और जो Neon Green है उसमे विगन लेदर मिलता है,
Techno Spark 20 Pro Specification
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन की बात करे तो Android 14 के साथ आता है और HiOS 14 Custom UI स्किन पर चलनेवाले इस फोन में MediaTek Helio G99 का चिपसेट मिलता है, जो चिपसेट 6 nm (नेनो मीटर) पर बना हुवा है, साथ में Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का CPU मिलता है, और Mali-G57 MC2 का Graphics मिलता है, जिससे परफॉर्मेंस डिसेंट मिलजाती है,फोन में 8GB RAM +128GB Storage और 8GB RAM+256GB Storage मिलती है,और Storage को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है, और इस में IP53 की रेटिंग मिलती है,तो डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन मिल जाता है,
Techno Spark 20 Pro Display and Battery
इस स्मार्टफोन में 6.78 inches (17.22 cm) IPS LCD का DisplayType मिलता है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट को और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, Battery Capacity की बात करे तो 5000 mAh की Li-Polymer Battery मिल जाती है,जिसको चार्ज के किए 33W का Adaptor USB Type-C के साथ मिल जाता है, और Display में Fingerprint Sensors भी मिलता है,\
Techno Spark 20 Pro Camera
इस स्मार्टफोन में 108 MP f/1.75, Wide Angle, Primary Camera+2MP secondary Camera मिलता है, जो 12000 x 9000 Pixels Image Resolution और 1920×1080 @ 30 fps का Video Recording करता है, और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8MP का कैमरा मिलता है,और Camera Features में 10 x Digital Zoom,Auto Flash,Face detection और Touch to focus जैसे फिचर्स मिलते है,
Techno Spark 20 Pro Price in India
इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करे तो जिस फोन में 8GB RAM +128GB Storage है उसकी प्राइस 15,999 रूपिया है और जिस में 8GB RAM+256GB Storage उसकी प्राइस 16,999 रूपिया है, जो हमे Techno site पर Flipkart और Amazon मिल जाएगा,
Leave a Reply