Techno Phantom V Fold 2 Launch Date,Specification & Price Date In India: जिसमें नए फिचर्स और 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है !
हैलो दोस्तों आज में Techno Phantom V Fold 2 फोन बारेमें बनाते वाला हूँ। जो बहुत जल्द launch होने जा रहा है। जिसमें Dimensity का Chipset देखने को मिलता है। साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जिससे फोन को लब्बे समय तक चला सकते है। तो Techno Phantom V Fold 2 की Price और Techno Phantom V Fold 2 के specifications के बारेमें देखेगे।
Techno Phantom V Fold 2 specifications
इस स्मार्टफोन में Foldable, Dual Display, LTPO AMOLED Screen के साथ मिलती है। जिससे Display कम बैटरी यूझ करती है। साथ में Gorilla Glass Victus Plus का Protection मिलता है। और Mediatek Dimensity 9300 Plus Chipset देखने को मिलजाता है। साथ में Octa Coreका Processor भी आता है। echno Phantom V Fold 2 के Colors की बात करे तो Black और White Colors देखने को मिलते है।
Techno Phantom V Fold 2 RAM & Storage
RAM फोन का बहुत ही अहेम हिस्सा होता है। तो RAM का बड़ा होना यूझर के लिए अच्छा होता है। जिससे फोन अच्छे से चलता है। तो Techno Phantom V Fold 2 में 12 GB RAM देखने को मिलती है। और Techno Phantom V Fold 2 के ROM की बात करे तो इसमें 256 GB Internal Memory मिलता है। जिसमें मोबाईल में हम जो लोड करते हे वो और apps रहते है।
Techno Phantom V Fold 2 Display
Techno Phantom V Fold 2 की Display Size के बारे में देखे तो 7.9 inch की LTPO AMOLED Screen देखने को मिलती है। जिसमें 2000 x 2296 pixels Resolution मिलता है। और Screen में 2100 nits का Brightness मिलता है। Display में Corning Gorilla Glass Victus Plus Protection आता है। और जो LTPO AMOLED टाइप की Display होती है उसमे विडिओ की कॉलोटी अच्छी होती है और गेम भी स्मूथली खेल सकते है।
Techno Phantom V Fold 2 Camera
आज के जमाने में स्मार्टफोन में Camera features बहुत अहम भूमिका निभाता है। तो स्मार्टफोन में अच्छा Camera होना चाहिए। तो Techno Phantom V Fold 2 Camera features की बात करे तो 50 MP Wide Angle + 50 MP Telephoto+ 32 MP Ultra Wide का Triple Camera सेटअप मिलता है। जिससे 4K @ 30 fps UHD Video Recording होता है। और Front Camera की बात करे तो 32 MP + 32 MP Dual Camera सेटअप मिलता है। जो HDR, panorama और जैसे features मिलते है।
Techno Phantom V Fold 2 Battery
Techno Phantom V Fold 2 के Battery Capacity की बात करे तो तस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-Po Battery मिलती हे इसका मतलब यह हे Li-Po Type की Battery की साइज़ छोटी और Battery बड़ी होती है। जिसको चार्ज करने के लिए साथ में 66W Adaptor आता है जो फोन को तेजी से चार्ज करगा। और Reverse Charging का सपोर्ट भी मिलता है जिसका मतलब किसी दूसरे डिवाइस यानि स्मार्टवॉच या ईयरबड्स और स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते है। जिसको वायरलेस और केबल के द्वारा चार्ज किया जा सकता है।
Techno Phantom V Fold 2 Price & Launch Date In India
Techno Phantom V Fold 2 के Cost की बात करे तो Techno के द्वारा Selling Price को लेकर कोई अपडेट नहीं आया लेकिन Techno Phantom V Fold 2 की Price Range ₹89,990 तक हो सकती है। और Techno Phantom V Fold 2के Release Date की बात करे तो यह स्मार्टफोन September के महीने में लॉन्च हो जाएगा।
Leave a Reply