Realme GT 7 Pro Specifications, Price & Launch Date in India

मुख्य बातें

    • Realme GT 7 Pro भारत में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है
    • इस फोन की शुरुआती कीमत ₹59,999 है।
    • भारतीय वेरिएंट में चीनी वेरिएंट की तुलना में छोटी बैटरी है।

Realme GT 7 Pro की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देखेगे। यह इंडिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। इस फोन को पहले इस महीने चीन में लॉन्च किया गया था और यह प्रीमियम हार्डवेयर और कई नए AI फीचर्स के साथ आता है।

Realme GT 7 Pro की भारत में कीमत और बिक्री की जानकारी

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro

 

मॉडल कीमत
12GB + 256GB ₹59,999
16GB + 512GB ₹65,999

यह फोन Mars Orange और Galaxy Grey रंगों में मिलेगा। और जो भी 28 नवंबर को रात 11:59 बजे तक ₹1,000 का प्री-बुकिंग करेगा उसे को 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 1 साल की स्क्रीन ब्रेकेज इंश्योरेंस भी मिलेगा।और यह फोन 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से Realme India वेबसाइट, Realme Store ऐप, रिटेल स्टोर्स और  Amazon पर पर से खरीद सकते है। और खास बात यह है की कंपनी ₹3,000 की छूट भी दे रही है।

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Feature Details
Operating System Android v15
Thickness 8.55 mm
Weight 220.2 g
Fingerprint Sensor In Display Fingerprint Sensor
Display 6.78 inch, OLED Screen
Resolution 1264 x 2780 pixels
Pixel Density 450 ppi
Display Features HDR10+, Dolby Vision, Instant Touch Sampling Rate (Up to 2600Hz), Contrast Ratio: 6,000,000:1
Brightness Adjustment: 10,000 Levels, Colour Depth: 1.07 Billion Colours, Colour Gamut: 120% DCI-P3
Peak Brightness: 6500nit
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz
Display Design Punch Hole Display
Rear Cameras 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording 8K @ 24 fps UHD
Front Camera 16 MP
Camera Features Sony IMX906 & Sony IMX882 3x Optical Zoom Periscope
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset
Processor Speed 4.32 GHz, Octa Core Processor
RAM 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM
Storage 256 GB Inbuilt Memory
Memory Expansion Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
Port USB-C
Additional Features IR Blaster
Battery Capacity 5800 mAh
Charging 120W SuperVOOC Charging
Reverse Charging
Audio Features No FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack

 Realme GT 7 Pro डिस्प्ले:

इस स्मार्ट फोन में 6.78 इंच Eco2 OLED Plus 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। और 120Hz रिफ्रेश रेट है। जिससे मोबाईल एक सेकंड में 120 बार रिफ्रेश होता है। बाकी इसमें 120% DCI-P2 कलर गामट और Dolby Vision और 1.07 बिलियन कलर्स मिलता है। और फुल ब्राइटनेस DC डिमिंग और SGS आई केयर सर्टिफिकेशन मिलता है।

 

Realme GT 7 Pro प्रोसेसर:

Android 15 के साथ आने वाले इस स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलती है। इस स्मार्ट फोन में पहेली बार आई है। जो Adreno GPU के साथ आता है।

Realme GT 7 Pro रैम और स्टोरेज:

इस में 12GB और 16GB LPDDR5x देखने को मिलती है। और 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। जिससे फ़ाइल तेजी से ट्रानफर होती है।

Realme GT 7 Pro कैमरा:

इस स्मार्ट फोन के कैमरा की बात करे तो  50MP IMX906 प्राइमरी कैमरा मिलता है। जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। जिससे फोटो या वीडियो हाथ हिलने पर भी बल्लर नहीं होता है। प्लस 50MP IMX882 3x पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। और फ्रंट में 16MP कैमरा मिलता है जिसमें Sony का सेंसर मिलता है।

Realme GT 7 Pro बैटरी:

इस में हमको 5,800mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जो भारत में लॉन्च हुवा है। और 120W फास्ट चार्जिंग भी आता है। जो चीन में लॉन्च हुवा उसमें 6,500mAh बैटरीदेखने को मिलती है।

Realme GT 7 Pro  फीचर्स:

  • अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • OReality ऑडियो, Hi-Res ऑडियो मिलता है।
  • IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है।
  • X-एक्सिस लीनियर मोटर मिलती है।
  • GT Boost मोड जो गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है।
  • कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट मिलती है।

Realme GT 7 Pro AI फीचर्स

    • AI Sketch to Image: स्केच से इमेज बनाने की बनाता है।
    • AI Motion Deblur: धुंधली या नॉइज़ वाली इमेज को साफ करता है।
    • AI Eraser 2.0: जो अवांछित वस्तुओं को इमेज से हटाता है।
    • AI Recording Summary: जो रिकॉर्डिंग की मुख्य जानकारी को संक्षेप में प्रस्तुत करता है।
    • AI Night Vision Mode: जो नाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनता है।
    • AI Studio: जो इमेज क्वालिटी को बढ़ाने के लिए है।

Realme GT 7 Pro में नया क्या है?

Realme GT 7 Pro, पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है।

    • प्रोसेसर अपग्रेड: Snapdragon 8 Gen 3 की जगह Snapdragon 8 Elite के साथ आता है।
    • डिस्प्ले: पहले की तुलना में 120% वाइड कलर गामट सपोर्ट और 6,000 निट्स HDR ब्राइटनेस दी गई है।
    • कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा को 16MP में बदला गया हे।
    • बैटरी: 5,400mAh से 5,800mAh की बैटरी। हालांकि, यह चीनी वेरिएंट (6,500mAh) से कम है।
    • चार्जिंग: 50W वायरलेस चार्जिंग हटा दी गई है, लेकिन वायर्ड चार्जिंग 100W से बढ़ाकर 120W कर दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *