Poco M6 Pro 5G:जो दे रहा है स्मूथ गेमिंग,परफॉर्मेंस और प्राइस भी सही
अगर आप बजेट फोन दस हजार की रेंज तक लेना देख रहे है तो Poco M6 Pro 5G अपके लिए बहेतर फोन हो सकता है,इसमें Gorilla Glass 3 मिल जाता है,साथ में IP 53 Rating दी गई है जिससे फोन बारिश के छीटे में भी अच्छा रहने वाला है, Poco M6 Pro 5G के कलर की बात करे तो इस फोन में दो कलर मिलजाते है,Forest Green और Power Black, परफॉर्मेंस के मामले में भी सुपर है इसमे स्मूथ गेमिंग एचडी हाय सेटिंग पे 30FPS में गेम प्ले आप कर पाओगे, और 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है,
Poco M6 Pro 5G Specification
Poco M6 Pro 5G के Specification की बात करे तो 6.79 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले आता है,साथ में सेंटर पंच होल आता है,दोस्तों अगर ब्राइटनेस की बात करूं 550 रेट्स ब्राइटनेस मिलती है,Poco M6 Pro 5G के An TU TU scoreके बारे में बात करूं तो 44450000 तक इसका स्कोर आता है, जो कम है लेकिन इस प्राइस के हिसाब से बहेतर स्कोर है,और बड़ी बात यह है की 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स आपको मिलने वाले हैं,और हा एक अच्छी बात है वो इसकी जो Dialer आता वो MIUI Dialer है, और Poco M6 Pro 5G में साइड Mounted फिंगर प्रिंट सेंसर है, फेस अनलॉक है और सभी बाकी के सेंसर भी आते हैं,और फिचर्स नीचे दिए गए है,
Gaming Phone
Poco M6 Pro 5G Camera
Poco M6 Pro 5G में Dual Camera Setup मिलजाता है, 50 मेगापिक्सल f/1.8, Wide Angle, Primary Camera,1.28µm pixel size के साथ, और दो मेगापिक्सल का जो है वो f/2.4, Depth Camera सेंसरके साथ,जो 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps का Video Recording करेगा, और आगे की तरफ आपको Single 8 MP f/2.05, Wide Angle, Primary Camera Setup मिलता है,जो 1.12µm pixel size के साथ,और Primary Camera भी 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps का Video Recording करेगा, Camera Features की बात करे तो Poco M6 Pro 5G में हमको LED Flash लाइट,10 x Digital Zoom Auto Flash, Face detection Filters, Touch to focus और Voice Shutter जैसे Features देखने को मिलजाते है, जो इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से बढ़िया है,
Poco M6 Pro 5G Display
Poco M6 Pro 5G के Display की बात करे तो 6.79 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले आता है, इसमें 90 हर्ट्स फास्ट रिफ्रेश रेट है,सेंटर पंच होल आता है और डिस्प्ले की क्वालिटी भी काफी अच्छी है,और 1080 x 2460 pixels (~396 ppi density) का Resolution मिलता है, अगर ब्राइटनेस की बात करूं 550 रेट्स है,और Pixel Density की बात करे तो वो 396 ppi मिलती है,
Poco M6 Pro 5G RAM and Storage
Poco M6 Pro 5G में हमे Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm) की Chipset मिलजाती है,और Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×1.95 GHz Cortex-A55) का CPU मिलता है, 64GB Storage 4GB RAM और 128GB Storage 6GB RAM मिलता है,और microSDXC Memory Card slot मिलता है, RAM Type की बात करे तो LPDDR4X RAM Type मिलती है,
Poco M6 Pro 5G Battery
Poco M6 Pro 5G Battery की बात करे तो Poco ने इस फोन में काफी अच्छी Battery दी है जो इस प्राइस के हिसाब से काफी बढ़िया है, इस फोन में हमे Li-Po 5000 mAh, non-removable Battery मिलती है, और 22.5W का एडेप्टर मिलता है लेकिन फोन 18W को सपोर्ट करता है और टाइप A to टाइप C चार्जिंग केबल मिलता है,
Poco M6 Pro 5G Price in India
Poco M6 Pro 5G के Price की बात करे इसमे हमे दो Variants मिलते है,एक है 64GB Storage 4GB RAM और दूसरा 128GB Storage 6GB RAM, तो 64GB Storage 4GB RAM की Price 9.499 रूपिया तक होने वाली है और 128GB Storage 6GB RAM की Price 64GB Storage 4GB RAM से एक डेड हजार ज्यादा होगी, यह स्मार्टफोन Amazon,Flipkart और Poco Site पर मिलता है,
Leave a Reply