Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus: यूनिक डिजाइन और असाधारण नया स्मार्टफोन आ रहा है


हैलो आज में आपको Nothing की तरफ से आने वाला स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus के बारे में बताने जा रहा हूँ,Phone 2a की सफलता के बाद यह फोन लॉन्च करने जा रहा है, Nothing अपने यूनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है तो यह स्मार्टफोन भी यूनिक होगा,यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में भारत सहित वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने के लिए तैयार है,

Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus
previous arrow
next arrow

Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus Performance

Nothing Phone 2a Plus Performance के बारे बात करे तो MediaTek Dimensity 7350 chipset देखने को मिलने वाली है,जिसमें जिसे 12GB का RAM होगा, और 8GB RAM होगा, तो 12GB RAM के साथ 256GB Storage और 8GB RAM के साथ 256GB Storage आ सकता है, बाकी फिचर्स की बात करते तो Nothing Phone 2a Plus में Camera, Battery Capacity, Display और Display फिचर्स में Update मिलेगा, बाकी डिजाइन और लुक में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं मिलेगा, बाकी कुछ Nothing की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं कीया गया,और हा 31 जुलाई, 14:30 IST को लॉन्च होगा यह Nothing की वेबपेज पर रिविल किया गया है,बाकी तो फोन आने के बाद ही पता चलेगा,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *