Motorola Ege 50 Neo Specification Launch Date and Price in India:दुनिया का सबसे पतला फोन
आज में आपको बताने वाला हूँ, Motorola की तरफ से आने वाला स्मार्ट फोन Motorola Ege 50 Neo के बारे में,जो बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है,इस स्मार्ट फोन की डिजाइन Motorola Ege 50 pro की डिजाइन तरह होने वाली है, और इस फोन में हमको Gorilla Glass 3 का
Prrotection और plastic frame देखने को मिलने वाला है,और पीछे की तरफ Vegan Leather के साथ आएगा, कलर की बात करे तो इस फोन में Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana जैसे कलर मिलने वाले है,मोटोरोला का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पतला MIL-810 मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन होगा,
Motorola Ege 50 Neo
Motorola Ege 50 Neo Specification
Motorola Ege 50 Neo Specification की बात करे तो इसमें हमको Android 14 जिसमें 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट होंगे, और Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) Chipset के साथ मिलजाता है, और CPU Octa-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) का देखने को मिलेगा,साथ में इस में IP68 Prrotection भी मिलेगा,तो यह फोन अत्यधिक उच्च या निम्न तापमान, झटके, कंपन, दबाव, आर्द्रता, धूल और नमक कोहरे का सामना करने में सक्षम होगा,
Motorola Ege 50 Neo Camera
Motorola Ege 50 Neo Camera की बात करे तो 50MP Sony LYT-700C का मुख्य कैमरा, मैक्रो विकल्प के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर होगा,जो 4K@30fps, का विडिओ रेकॉड करेगा,आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल होगा, Features में Night Vision,Auto Smile Capture,Slow Motion,Dual Video Capture और दूसरे Features देखने को मिलते है,
Motorola Ege 50 Neo Display
Motorola Ege 50 Neo Display की बात करे तो इस फोन में 6.67-inch का curved Display मिलेगा और Display Type pOLED मिलेगा,साथ में डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट Sensors होगा, 1900 निट्स ब्राइटनेस होगी, जो मोटोरोला एज 40 के 6.55-इंच डिस्प्ले के निट्स ब्राइटनेस से अपग्रेड है,
Motorola Ege 50 Neo RAM and Storage
Motorola Ege 50 Neo RAM and Storage की बात करे तो Motorola की तरफ से कई भी अपडेट नहीं आई लेकिन 256GB Storage हो सकती है, बाकी तो लॉन्च के वक्त ही सब पता चलेगा,
Motorola Ege 50 Neo Battery
Motorola Ege 50 Neo Battery की बात करे तो 5,000mAh की बैटरी होगी,और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग होगी,साथ में USB Type-C 2.0, OTG केबल का सोपोर्ट होगा,
Motorola Ege 50 Neo Price and Launch Date in India
Motorola Ege 50 Neo Price की बात करे तो Expected Price ₹29,999 हो सकती है, और Motorola Ege 50 Neo Launch Date in India की बात करे तो यह फोन इंडिया में अगोस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है,
Leave a Reply