Itel P55 5G Specifications and Price in India: प्राइस में सबसे पावरफुल फोन हे,
हैलो दोस्तों आज में आपको Itel P55 5G के बारे में बताने वाला हूँ,यह एक खास स्मार्ट फोन होने वाला है,जो itel के तरफ से आने वाला इस प्राइस में सबसे पावरफुल फोन हे, और इस फोन की खास बात यह है की Free Screen Replacement के साथ आता है,जो एक साल फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी देता है,और Itel P55 5G में दो Colour है Mint Green और Galaxy Blue,गेमिंग परफॉर्मेंस के बारे में बात करूं तो लो टू मीडियम सेटिंग्स पे आप आराम से BGMI या फिर COD पर गेम खेल पाओगे,
Itel P55 5G Specification
Itel P55 5G Specification की बात करे तो Android 13 Operating System के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 MT6833 Chipset मिलेगा, और Octa core (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का CPU मिलनेवाला है, An TU TU Score 4.2Lakh के ऊपर आता है, जो गुड स्कोर है स्पेशली प्राइस पॉइंट पे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, फेस अनलॉक है और 5000 mAh का बड़ा बैटरी भी मिल रही है,और भी फिचर्स के बारे में नीचे टेबल में दिए गए है,
Itel P55 5G Camera की बात करे तो इस फोन में Dual Camera Setup मिलता है, 50 MP f/1.6, Primary Camera और 0.08 MP Primary Camera मिलेगा,जो 1920×1080 @ 30 fps और 2560×1440 @ 30 fps का Video Recording करेगा, और सेल्फ़ी के लिए Single 8 MP, Primary Camera मिलजाता हे, और Camera Features की बात करे तो इस फोन में 10 x Digital Zoom,Auto Flash,Face detection और Touch to focus जैसे Features मिलजाते है,
Itel P55 5G RAM and Storage
Itel P55 5G RAM and Storage की बात करे तो इस फोन में दो Variant आते है, एक 64GB 4GB RAM और दूसरा 128GB 6GB RAM,जिसमे 6GB RAM के साथ 6 GB Virtual RAM और 4GB RAM के साथ 4GB RAM Virtual RAM मिलती है,साथ में इस फोन में microSD Memory Card Slot मिलजाता है,जिसमें हम 1 TB तक microSD Memory Card लगा सकते है,
Itel P55 5G Display
Itel P55 5G Display की बात करे इस फोन में हमको 6.6 inches (16.76 cm) का IPS LCD Display मिलता है,जो 90 Hz Refresh Rate प्रदान करता है, और Resolution 720×1612 px (HD+) मिलता है,
Itel P55 5G Battery
Itel P55 5G Battery की बात करे तो इस फोन में 5000 mAh की Battery Capacity मिलती है, जिससे फोन को लम्बे समय तक चला सकते है, और Battery Type Li-Polymer non-removable Battery मिलती है,साथ में 18W wired Charger USB-C v2.0 के साथ आता है,
Itel P55 5G Price in India
Itel P55 5G Price की बात करे तो इस फोन में दो Variant आते है, 64GB 4GB RAM की Price ₹9,380 है,और 128GB 6GB RAM RAM की Price ₹10,499 है, यह स्मार्टफोन Amazon,Flipkart,itel Site पर मिलता है,
Leave a Reply