Motorola e14 Specification, Price and Launch Date in India:जो बेस्ट प्राइस, बेस्ट फिचर्स फोन और बैटरी भी बड़ी!
हैलो दोस्तों आज में आपको Motorola e14 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो Motorola e13 पिछले साल लॉन्च हुआ Motorola e13 स्मार्टफोन के सक्सेस के बाद अब Motorola अपना G Series का नया मॉडल Motorola e14 लॉन्च करने जा रहा है, यह स्मार्टफोन ALS Al बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए Dolby Atmos तकनीक द्वारा संचालित सिंगल स्पीकर के साथ आता है,साथ धूल और पानी के छींटों के प्रतिरोध के लिए IP52 Certified है, और इस स्मार्टफोन में Pastel Green,Graphite Gray और Pastel Purple कलर मिले है, और Plastic Material का Back मिलता है,
Motorola e14 Specification
Android 14 के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में हमको Unisoc T606 की Chipset मिलती है,और CPU Octa core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का मिलता है, साथ में Mali-G57 का Graphics मिलता है,RAM और Storage की बात करे तो दो Variant मिलता है,एक 2 GB RAM और UFS 2.2 Storage Type के साथ 64 GB का Storage मिलता है, और दूसरा 4GBRAM+ 64GB Storage मिलता है, और 1 TB तक का Memory यूझ कर सकते है,
Motorola e14 Display and battery
Display की बात करे तो 6.56 inches (16.66 cm) का punch-hole display मिलजाता है,जो 720×1612 px (HD+) का Resolution और 269 ppi
Pixel Density प्रदान करता है, इस में 90 Hz Refresh Rate और Display Protection के लिए Gorilla Glass v3 मिलता है, बैटरी की बात करे तो 5000 mAh बड़ी बैटरी मिलती है,साथ में 15W device charging capable USB Type-C के साथ मिलता है,जिसकी Battery Life 40 hours की Motorola क्लेम करता है,
Motorola e14 Camera
Camera की बात करे तो Single 13 MP f/2.2, Primary Camera मिलता है, जो 1920×1080 @ 30 fps का Video Recording करता है, और 4128 x 3096 Pixels फोटो क्लिक करता है, Camera Features के बारे में देखे तो इस में Digital Zoom,Auto Flash,Custom Watermark, Face detection और Touch to focus जैसे फिचर्स मिलते है,और सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो 5 MP f/2.2, Wide Angle Single Camera मिलता है,
Motorola e14 Price and Launch Date in India
इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करे तो जो 2GB + 64GB Variant है उसकी प्राइस 6,999 हजार और जो 4GB + 64GB Variant है उसकी प्राइस 7,999 हजार तक हो सकता है,जो फोन के फीचर्स के हिसाब से बढ़िया है, अगर आप लोग सिर्फ नरमल यूझ के लिए सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हे, Launch Date की बात करे तो यह स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च होगा,और यह स्मार्टफोन Motorola Site पर Flipkart और Amazon मिलजाएगा,
Leave a Reply