Oppo Find X7 5G Specification and Price in India:Oppo अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमे है बढ़िया कैमरा और नए फिचर्स
हैलो दोस्तों आज में आपको Oppo का Upcoming Mobile Oppo Find X7 5G के बारे में बताने वाला हूँ, जो चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो गया है,और बहुत जल्द ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है,दोस्तों ये फोन में वेगन लेदर बैक आती है जो देखने में वेरी प्रीमियम है,इसकी एक और इंटरेस्टिंग बात है ये 5G की जगह पे 5.5 G का सपोर्ट दिया गया है जो 10gbps तक डेटा स्पीड देता है,जब ये चाइना में लॉन्च हुवा था तब NO.1Globali Ranking था Camera के लिए, Oppo Find X7 5G में हमको Black, Dark Blue, Light Brown और Purple Colors मिल रहे है, इस फोन Alert Slider करके एक एक्स्ट्रा बटन दिया गया है,
Oppo Find X7 5G
Oppo Find X7 5G Specification
Oppo Find X7 5G Specification की बात करे तो Snapdragon 8 gen 3 पे आया हुआ है, An TU TU Score की बात करे तो जबरदस्त 2 मिलियन के ऊपर An TU TU Scoreआता है, 5960 FPS आपको गेम प्ले मिलता है, गेमिंग परफॉर्मेंस एक्सलेंट है, Oppo Find X7 5G में एक VIP मोड आता है,जिसको हम Alert Slider बटन है उससे चेंज कर पाओगे तो डायरेक्टली आप VIP मोड में डालोगे तो सब कुछ बंद हो जाएगा, नेटवर्क, नोटिफिकेशंस,सब कुछ बंद हो जाएगा, ये VIP मोडबहुत अच्छा फिचर्स है,
Oppo Find X7 5G Display
Oppo Find X7 5G Display के बारे में बात करूं ब्यूटीफुल गॉर्जियस डिस्प्ले है,4500 नेट्स ब्राइटनेस है, 6.82 इंच का कर्व्ड 2K प्लस रेजोल्यूशन वाला ये डिस्प्ले है,जो 120 हज फास्ट रिफ्रेश रेट है, Dalby Vision का सपोर्ट है, HDR10 है, वैसे गोरिला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन आता है,तो Display नेक्स लेवल है, Display Type की बात करे तो LTPO AMOLED Display आता है,साथ में Display का 1264×2780 px Resolution आता है,
Oppo Find X7 5G Camera
Oppo Find X Series Camera बहुत जबरजस्त आते है, Oppo Find X7 5G Camera की बात करे तो 50 MP चार Camera Setup मिलजाते है, जो Main Camera है दोस्तों वो Sony का LYT 900 है,और जो Ultra Wide Camera है वो Sony का LYT 600 है,बाकी दो Camera वो भी Sony IMX 890 और दूसरा IMX Sony 858 है, Oppo Find X7 5G Camera Features की बात करे तो Hasselblad Color Calibration, HDR, और Panorama जैसे बढ़िया Camera Features मिलते है,जो 4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS का Video Recording करेगा, सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सल Sony LYT 506 का Single Camera है,और Camera में Microphone भी दिया गया है,
Oppo Find X7 5G RAM and Storage
Oppo Find X7 5G RAM and Storage की बात करे इसमें LPDDR5X RAM Type मिलता है, और Storage Type की बात करे तो इस फोन में UFS 4.0 Storage Type मिलता है, इसमें बेस वेरिएंट जो है वो 12GB RAM और 256GB Storage का है, एंड ऊपर 16GB RAM और 512GB Storage तक भी जाता है,
Oppo Find X7 5G Battery
Oppo Find X7 5G Battery की 5000mAh बैटरी मिलती है 100W वायर फास्ट चार्जिंग है 50W वायरलेस चार्जिंग है,जो 100W वायर फास्ट चार्जिंग है वो 100 % 26 minutes में चार्ज कर देगा, बाकी Battery Type की बात करे तो Li-Polymer Battery Type मिलजाती है,साथमें USB Type-Cमिलता है,
Oppo Find X7 5G Price in India
Oppo Find X7 5G Price की बात करे तो यह फोन चाइना में 12GB RAM और 256GB Storage 5999 है तो इंडियन रूपिया में 70,000 हजार तक Price है,तो इंडिया में Price 70,000 हजार से ज्यादा हो सकती है,
Leave a Reply