Lava Blaze 3 Specifications, Price & Launch Date In India

हैलो आज हम देखेगे Lava Blaze 3 के बारेमें। जो इंडिया में लॉन्च हो चुका है। जो 4G, 5G, Connectivity के साथ आता है। इया स्मार्टफोन में हमको Glass Blue और Glass Gold जैसे कलर मिलजाते है। और 5000 mAh की अच्छी Battery भी Lava के द्वारा दो गई हे। साथ में 50 MP का बड़ा Camera भी देखने को मिलजाता हे।

Lava Blaze 3 Lite Specifications

इस स्मार्टफोन में हमको Mediatek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलती है। जो 2.4 GHz, Octa Core Processor के साथ आती है। बाकी Thickness की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 8.6 mm की Thickness मिलती है। और Weight 201 ग्राम है। और मोबाईल के Side में Fingerprint Sensor आता हे। और भी कुछ कम के फिचर्स नीचे देखने को मिलगे।

Lava Blaze 3
previous arrow
next arrow
Feature Details
Operating System Android v14
Chipset MediaTek Dimensity 6300
CPU Octa-core (2.4 GHz Dual + 2 GHz Hexa, Cortex A76 & A55)
Architecture 64-bit
Fabrication 6 nm
Graphics Mali-G57 MC2
RAM 6 GB (LPDDR4X)
Display Type IPS LCD
Screen Size 6.56 inches (16.66 cm)
Resolution 720×1600 px (HD+)
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 267 ppi
Screen-to-Body Ratio 82.94%
Bezel-less Display Yes, with punch-hole
Refresh Rate 90 Hz
Dimensions 164.3 mm x 76.24 mm x 8.6 mm
Weight 201 grams
Build Material Mineral Glass (Back)
Colours Glass Blue, Glass Gold
Main Camera Setup Dual (50 MP + 2 MP)
Main Camera Features HDR, Macro Mode, Digital Zoom
Front Camera 8 MP (Wide Angle)
Battery Capacity 5000 mAh (Li-Polymer)
Fast Charging Yes, 18W
USB Type USB Type-C
Internal Storage 128 GB (UFS 2.2)
Expandable Storage Yes, up to 1 TB
Network Support 5G, 4G, 3G, 2G
SIM Slot Dual SIM (Nano)
Wi-Fi Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac)
Bluetooth v5.2
GPS A-GPS
NFC No
Speakers Stereo
Audio Jack 3.5 mm
Fingerprint Sensor Yes, Side-mounted
Other Sensors Light, Proximity, Accelerometer, Gyroscope

 

Upcoming Mobile

Lava Blaze 3 Camera

इस स्मार्टफोन में हमको 50-megapixel + 2-megapixel Dual Rear Camera देखने को मिलते हे। जिससे 1080p, 2K @ 30 fps QHD का विडिओ रिकार्ड होया है। और Front camera में 8-megapixel का Camera देखने को मिलता है। जो Punch Hole Display के साथ आता है। और इससे 1080p का विडिओ रेकॉड होगा।

Lava Blaze 3 Display

Lava Blaze 3 के Display की बात करे तो इसमें हमको 6.56 inch की LCD Screen देखने को मिलती है। जिससे Screen पतली होती है। और यह कम ऊर्जा लेती है। जिससे Battery लाइफ बाद जता है। और 90 Hz Refresh Rate दिया गया है। इसका मतलब है एक सेकंड में 90 बार Refresh होती है। बाकी 720 x 1600 का  pixels Resolution आता है।

Lava Blaze 3 RAM & Storage

RAM और Storage मोबाईल का अहम हिस्सा है। जिससे मोबाईल चलता है। तो इस में हमको 6 GB RAM मिलती है। और साथ में 6 GB Virtual RAM भी मिलती है। और Storage की बात करे तो 128 GB का Storage देखने को मिलता है। जो UFS 2.2 Storage Type के साथ आता है। और इसमें हमको Memory Card Slot भी देखने को मिलता है। जिसमें हम 1 TB तक का Memory Card लगा सकते है।

Lava Blaze 3 Battery

Lava Blaze 3 के Battery Capacity की बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमको 5000 mAh की Li-Po Battery देखने को मिलती है। इस टाइप की Battery काम जगह में ज्यादा ऊर्जा स्टोर कर सकती है। जिससे फोन पतला और हलका होगा। और चार्ज के लिए 18W का Fast Charging मिलता है

Lava Blaze 3 Price & Launch Date In India

Lava Blaze 3 के Price की बात करे तो इंडिया में ₹11,499 हजार है। यह हमको Amazon और Lava के Official Site पर मिलजाएगा। और Lava Blaze 3 के Launch Date की बात करे Sep 18, 2024 को लॉन्च होने जा रा हा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *